घर से भटके बालक को पुलिस ने दी पनाह
-रहने खाने पीने के साथ सुबह चौकी इंचार्ज ने बड़े भाई का फर्ज अदा करते हुए दिलाए कपड़े
-बालक के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर परिजनों से संपर्क कर सौंपा।
फोटो 01 मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने गश्त के दौरान एक बालक को सड़क पर भटकते देखा और चौकी ले गए। अगले दिन परिजनों से संपर्क कर उसे सुपुर्द कर दिया।
पलियाकलां-खीरी।
नौगवां कस्बा में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज को एक किशोर अकेले घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस उसे लेकर तुरंत चौकी पहुंची और उसे भोजन कराया। सुबह सर्दी से ठिठुर रहे किशोर को चौकी इंचार्ज ने गर्म कपड़े के साथ अन्य चीजें उपलब्ध कराते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया।
शुक्रवार रात नौगवां कस्बा में गश्त के दौरान मझगईं चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी व पुलिस टीम को एक सात वर्षीय बालक अकेले दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने जानकारी की तो बालक ने बताया कि उसका नाम करन सिंह पुत्र सुरेश कुमार निवासी पढ़ुआ निघासन का रहने वाला है। घर से भटककर वह नौगवां में आ गया है। रात में ही चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी बालक को लेकर मझगई चौकी पहुंचे और उसके खाने रहने की व्यवस्था की। सुबह चौकी इंचार्ज ने गरीब बालक को जाकेट, जूते-मोजे व टोपी आदि दिलाने के बाद परिजन से संपर्क कर उसे पिता व अन्य परिजन के सुपुर्द कर दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Current News Team
2635 posts
Comments are closed.