पलियाकलां-खीरी। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके इसको लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। बीडीओ व नायब तहसीलदार ने कई जगह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया। बीडीओ अरूण कुमार सिंह व नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय ढाका, पंचायत भवन पलियाकलां आदि में लोगों को जागरूक किया। इसमें कम से कम 80 प्रतिशत मतदान करने, महिलाओं की अधिक भागीदारी समेत क्षेत्र के कम से कम दस व्यक्तियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारियां दी गईं। बीडीओ द्वारा मतदान के संबंध में शपथ ग्रहण भी कराई गई। इस दौरान नगर पालिका में ईओ महेंद्र कुमार, पालिका सदस्यों के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे। जबकि अन्य जगहों पर प्रधान व ग्रामीण जमा रहे। इस दौरान लेखाकार शारदा प्रसाद, विजेंद्र कुमार, अंकुर सिंह के अलावा संबंधित बूथ के मतदाता व सभासद मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed.