पलियाकलां-खीरी। बेंगलुरु से पलिया पहुंचा एक नेपाली नागरिक अचानक कहीं लापता हो गया। दूसरे दिन भी जब नेपाली नागरिक नेपाल स्थित अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को उसकी चिंता हुई। शुक्रवार को गायब नेपाली नागरिक के बड़े भाई ने पलिया कोतवाली पहुंचकर कोतवाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गायक नेपाली नागरिक के बड़े भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई का मानसिक संतुलन भी कुछ खराब है पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में नेपाल के जिला कंचनपुर निवासी टेक बहादुर ऐर ने बताया कि शुक्रवार को उसका छोटा भाई जंग राज ऐर बेंगलुरु से बस में सवार होकर पलिया के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर उतरा था। शनिवार को भी जब वह नेपाल अपने घर नहीं पहुंचा तो उन्हें अपने छोटे भाई की चिंता हुई। टेक बहादुर ने बताया कि लापता उसका छोटा भाई मानसिक रूप से कमजोर है। कोतवाल धीरज शुक्ला को तहरीर देकर नेपाल निवासी टेक बहादुर ने लापता भाई की तलाश किये जाने की गुहार लगाई है। कोतवाल ने पीड़ित को कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया है। लापता नेपाली युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व लापता एक नेपाली युवक का शव भीरा थाना क्षेत्र में पाया गया था। उस घटना को लेकर लापता नेपाली युवक के भाई खासा चिंतित है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Current News Team
2635 posts
Comments are closed.