पलियाकलां-खीरी। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन खासा अलर्ट नजर आ रहा है। गुरुवार की देर शाम को एसडीएम डा. अमरेश कुमार व सीओ संजय नाथ तिवारी ने पुलिस बल के साथ चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की। चेकिंग अभियान के बाद अधिकारियों ने शहर की प्रमुख रोडों पर मार्च करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रशासन भी खासा सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। गुरुवार की देर शाम को एसडीएम डा.अमरेश कुमार व सीओ संजय नाथ तिवारी की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने चार पहिया वाहनों को चेक किया। हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हो सकी। जानकारी देते हुए सीओ संजय नाथ तिवारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि मतदान के साथ साथ लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed.