लखीमपुर-खीरी। रहस्यमय ढंग से लापता चार छात्राओं के मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आया है। पुलिस के द्वारा खंगाले गए सुरागों में एक अहम वीडियो पुलिस के हाथ लगा है जिसमे चारों छात्राएं स्कूल ड्रेस को बदल कर दूसरे कपड़ों में जाती दिख रही हैं। छात्राएं घर से नगदी भी लेकर गई हैं। वीडियो में अपने आप जा रही छात्राओं को देखने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सोमवार को रहस्यमय ढंग से लापता हुई चारों छात्राओं की तस्वीरें शहर की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। कैमरे में कैद वीडियो में चारों छात्राएं कपड़े बदलकर जाती हुई दिख रही हैं। बता दें कि कॉलेज जाने को कहकर घर से निकली चार छात्राएं सोमवार को रास्ते से लापता हो गईं। चारों आपस में सहेलियां हैं। इसमें तीन हाईस्कूल और एक इंटर की छात्रा है। दोपहर बाद तक छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजन ने तलाश शुरू की। देर शाम कोतवाली में तहरीर दी गई। छात्राओं की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं।शहर के अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाली चार छात्राएं एक कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। चारों आपस में सहेली हैं। सोमवार सुबह चारों छात्राएं कॉलेज के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची। कॉलेज की छुट्टी होने पर दोपहर बाद तक छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्होंने कॉलेज जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि छात्राएं वहां पहुंची ही नहीं थीं। इससे परिवार हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने एक-दूसरे से पूछा तब चारों सहेलियों के लापता होने का पता चला। इसके बाद रिश्तेदारियों में पता किया, लेकिन छात्राओं का कुछ पता नहीं चला। सोमवार देर शाम चारों छात्राओं के परिवार वाले सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। चार छात्राओं के लापता होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। छात्राओं की तलाश में सीओ सिटी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। सभी छात्राओं की उम्र 15 से 17 साल बताई जाती हैं। तीन छात्राएं हाईस्कूल और एक इंटरमीडिएट की है।
Comments are closed.