लखीमपुर/ मोहम्मदी। सोमवार सुबह जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक बस चालक ने अपनी ही बस मालकिन पर बस चढ़ा दी। इससे बस मालकिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि बस मालिकन से चालक का विवाद हो गया था। घटना लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी की है, यहां रोडवेज की अनुबंधित बस के चालक की मालकिन से कहासुनी हो गई। गुस्साए चालक ने बस की मालकिन पर ही बस चढ़ा दी। जिससे शाहजंहापुर निवासी बस मालकिन बबली जायसवाल की मौत हो गई। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी साथ ही बस ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।
Comments are closed.