लखीमपुर: बनारस में बजा पलिया रोटरी क्लब का डंका, 12 अवार्ड किए हासिल
वाराणसी में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में पलिया रोटरी क्लब को बेहतर कार्यों के लिए मिले 12 अवार्ड
पलियाकलां-खीरी। वाराणसी में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड समारोह वर्ष 2019-20 में रोटरी क्लब पलिया को समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बेस्ट क्लब के सिल्वर अवॉर्ड सहित 12 अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए रोटरी क्लब पलिया के अध्यक्ष गगन मिश्रा व निवर्तमान अध्यक्ष अंकुर गोयल ने बताया गया कि रविवार 21 फरवरी को वाराणसी के एक होटल में सम्पन्न हुए वार्षिक पुरस्कार समारोह में रोटरी इंटरनेशनल के मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा रोटरी क्लब पलिया को बेस्ट क्लब के सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया। समारोह में उत्तरप्रदेश व मध्य प्रदेश के 80 कलबों के बीच पलिया जैसे छोटे क्लब को बेस्ट क्लब का अवॉर्ड मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प अवॉर्ड, स्कूल अवॉर्ड व पब्लिक इमेज अवॉर्ड सहित 12 अवॉर्ड प्राप्त हुए। बताया कि इन सबका श्रेय रोटरी क्लब पलिया के सभी सदस्यों द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए निरन्तर प्रयासों का परिणाम है। अवॉर्ड समारोह में पलिया क्लब से रोटेरियन अंकुर गोयल, डीके श्रीवास्तव, गगन मिश्रा, विजय नारायण महेंद्रा व कुमुद महेंद्रा आदि सदस्य शामिल हुए।
Comments are closed.