गौतमबुद्धनगर। दनकौर कस्बे में रविवार रात एक एडवोकेट की कार के शीशे अज्ञात आरोपित द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कस्बा निवासी हिमांशु गोयल सूरजपुर कोर्ट में एडवोकेट है। उनका कहना है कि उन्होंने रविवार की रात अपने घर से कुछ दूरी पर कार को खड़ा किया था। आरोप है कि किसी अज्ञात आरोपित ने रात को उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। पीडित को मामले की जानकारी सोमवार की तड़के हुई। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.