गौतमबुद्धनगर। कोतवाली दनकौर कस्बे में एक अस्पताल में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से 3 फौजियों ने रविवार देर रात मारपीट कर दरोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को वर्दी फाड़ दी। बाद में पुलिस ने तीनों फौजियों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी ने तीनों फौजियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, कस्बे के दीनदयाल चौराहे पर एक ऑटो और कार सवार 3 फौजियों के बीच रोडरेज को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि ऑटो कार से टच हो गया था। फौजियों ने ऑटो चालक को बंधक बनाकर कार में डाल लिया और उसे ऑटो समेत नजदीक ही एक अस्पताल ले गए। जहां उनका एक साथी भर्ती था। रोडरेज की सूचना पर अस्पताल में 2 पुलिसकर्मी पहुंच गए। जहां फौजियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। इसके बाद फौजियों ने कस्बा चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों से फिर से मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी। बाद में सूचना पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने फौजियों पर काबू पाया और उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले आये। तीनो फौजी क्षेत्र के पारसौल गांव निवासी बताए जा रहे हैंI इस बारे में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडे का कहना है कि फौजियों ने दरोगा समेत पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी है। जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.