लखीमपुर: ग्राम निगरानी समिति के क्रियाशीलता की नब्ज टटोलने कंटेनमेंट जोन पिपरांवा पहुंचे डीएम-एसपी
सर्तकता एवं सोशल डिस्टेन्सिंग संक्रमण से बचने का मूलमंत्र: डीएम
जनपद लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम ने विकास खण्ड फूलबेहड़ में बनाए गये कंटेनमेंट जोन ग्राम पिपरांवा पहुंचकर पूरे ग्राम का सघन भ्रमण किया। जहां उन्होनें कोरोना पाजीटिव पाये गये प्रवासी कामगार के घर पहुंचकर परिवारीजनों से मुलाकातकर उन्हें सतर्कता बरतने के साथ ही आपस में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिए और गांव में गठित ग्राम निगरानी समिति के कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया।परिवारीजनों से मुलाकात के दौरान उन्होनें आशा के द्वारा उनके घर पर फ्लायर लगाने के सम्बन्ध में जानकारी ली और मौके पर मौजूद ग्राम निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान एवं सदस्य सचिव आशा बहन को उनके गांव में आये प्रवासी कामगारों पर सतत निगरानी बरतने के लिए निर्देशित किया और कहा कि वर्तमान समय में ग्राम निगरानी समिति का बहुत ही अहम रोल है यदि जिले में गठित सभी निगरानी समितियों द्वारा अपनी-अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्व का सही से निर्वहन किया गया तो वह अपने गांव को ही बल्कि पूरे जनपद को इस महामारी से निजात दिला पायेगे। इस दौरान उन्होनें ग्रामवासियों से भी अनिवार्य रूप से मास्क, गमछा, रूमाल आदि का उपयोग करने के साथ ही दिन में कई बार हाथ धुलने के लिए बताया। इस दौरान डीएम-एसपी ने आशा, ग्राम प्रधान एवं बीट सिपाहियों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी प्रदान किये।
लखीमपुर: डीएम के निर्देश, कोविड:19 के नियमों के उल्लघंन पर देना होगा जुर्माना, आप भी जाने…
Comments are closed.