गौतमबुद्धनगर। दनकौर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के रामपुर माजरा गांव में क्रिकेट खेलते 15 लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के रामपुर माजरा गांव में करीब 15 लोग मंगलवार की शाम गांव के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देख कर सभी भाग खड़े हुए। इस मामले में पुलिस ने गांव के विनय, रमेश, दिनेश, अरुण, नंदर, सुरेंद्र, राहुल, दिलीप, सरजीत, मनीष, दीपक, जाहिद, सचिन और जीतू समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.