गांव सुनपुरा निवासी रामकिशोर जाटव को चाकू से कई वार कर मौके से भागा अपराधी
गांव सुनपुरा निवासी रामकिशोर जाटव को चाकू से कई वार कर मौके से भागा अपराधी
ग्रेटर नोएडा. गांव सुनपुरा निवासी रामकिशोर जाटव को चाकू से कई वार कर मौके से भागा अपराधी सूत्रों के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का माना जा रहा है। किसी व्यक्ति ने हंड्रेड नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया डायल ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल पहुंचाया हालत गंभीर काफी खून बह चुका है घायल का 15:20 मिनट से रास्ते पर ही पड़ा था घायल
Comments are closed.